आजमगढ़
कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
आजमगढ़ (जयदेश)। रविवार की देर रात को स्थानीय कस्बे में एक कपड़े की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई, जिससे दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। इसके अलावा आग से पास की दुकानों और मकानों को भी नुकसान हुआ।

आग इतनी भयंकर थी कि अग्निशमन कर्मियों को आग पर काबू पाने में लगभग पांच घंटे लग गए। इस दौरान सात फायर ब्रिगेड गाड़ियां और कई फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे रहे।महाराजगंज के कस्बे के निवासी रियाज सिद्दीकी की दुकान उनके निजी तीन मंजिला मकान के भूतल पर स्थित थी।

रात करीब नौ बजे दुकान बंद होने के बाद सिद्दीकी और उनके परिवार के सदस्य अंदर सामान का मिलान कर रहे थे। करीब 11:30 बजे वे दुकान बंद करके अपने घर सोने चले गए तभी दुकान के भूतल पर आग लग गई। यह आग धीरे-धीरे तीसरी मंजिल तक पहुंच गई।देर रात और ठंड की वजह से लोग अपने घरों में थे जिससे आग लगने की जानकारी समय पर नहीं मिल पाई। आग की गर्मी से पास के संजय जायसवाल के घर की दीवार भी गर्म हो गई और वहां रखे फाइबर के सामान जलने लगे।
इस गर्मी के कारण घर में सो रहे किशन जायसवाल और उनकी पत्नी की नींद खुली तब उन्होंने शोर मचाया और आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। करीब 12:40 बजे सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। आग की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त फायर ब्रिगेड गाड़ियां बुलवाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचना दी गई।
बावजूद इसके फायर कर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी समय लगा और लगभग पांच घंटे बाद किसी तरह आग बुझाई जा सकी। इस घटना में न केवल दुकानों का सामान जल गया बल्कि पास के मकानों की दीवारों और छतों में भी दरारें आ गई।
