वाराणसी
कन्नौजिया समाज ने परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया ‘वरुणा प्याला मेला
चौकाघाट (वाराणसी)। सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार कन्नौजिया समाज ने इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से वरुणा प्याला मेले का आयोजन किया। यह मेला चौकाघाट स्थित वरुणा तट पर आयोजित किया गया, जिसमें समाज के लोग अपने कुल देवी मां काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) के सदस्य अम्बरीश सिंह भोला ने किया। उन्हें कन्नौजिया समाज के पदाधिकारियों द्वारा अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। मेले के पहले दिन सैकड़ों की संख्या में कन्नौजिया (धोबी) समाज और अन्य बिरादरी के लोग सपरिवार पहुंचे और मां काली की आराधना की।
परंपरा के अनुसार यह मेला दो दिनों तक चलेगा जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे। इस अवसर पर जिला धोबी घाट बचाओ समिति के अध्यक्ष नंदू कन्नौजिया, महामंत्री रजनीश कन्नौजिया, महानगर अध्यक्ष राजेश कन्नौजिया, किशोरी कन्नौजिया, सोनू कुमार और दिनेश कन्नौजिया सहित समाज के कई प्रमुख पदाधिकारी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ और उत्साह ने इस आयोजन को और भव्य बना दिया। आयोजकों ने मेले की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।