दुनिया
कतर ने भारत की गैस सप्लाई रोकी, हमले का जताया डर
भारत/दोहा : लाल सागर में जारी तनाव का असर भारत पर सीधा पड़ने लगा है। भारत अपने कुल प्राकृतिक गैस आयात का 42 फीसदी हिस्सा कतर से मंगाता है। कतर ने लाल सागर में हूती आतंकवादियों के खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले हमले के कारण तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) शिपमेंट की सप्लाई रोक दी है। कतर की सबसे बड़ी गैस उत्पादक कंपनी ने कहा है कि उसे लाल सागर में हूति के खिलाफ अमेरिका के हवाई हमलों के बाद सुरक्षा की चिंता सता रही है। वह लाल सागर के माध्यम से एलएनजी के निर्यात को सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल प्रभाव से रोक रही है।

पिछले कुछ दिनों में कतर के कम के कम चार टैंकर अगल-अलग बंदरगाहों पर खड़े हैं। हालांकि, कतर एनर्जी ने यह जरूर बताया कि LNG का उत्पादन जारी है। कतर एनर्जी ने अपने सभी टैंकरों को लाल सागर से यात्रा न करने की सलाह दी है। कंपनी ने कहा है कि अगर टैंकर लाल सागर से गुजरने वाले हैं तो वह जहां हैं वहीं रूक जाएं और सुरक्षा सलाह का इंतजार करने के बाद ही आगे बढ़े।
