राज्य-राजधानी
कठुआ में दो आतंकवादी ढेर, डोडा में मुठभेड़, 6 सुरक्षाकर्मी घायल
गांव वालों से पानी मांग रहे थे आतंकी, फिर उन पर ही चला दी गोली
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके के सुखल गांव में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। आतंकवादियों की तरफ से फायरिंग शुरू किए जाने के बाद, ये एनकाउंटर शुरू हुआ, जिसमें एक आम नागरिक भी घायल हो गया। दूसरी ओर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का जवान गांव में छिपे एक आतंकवादी की गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया। जवान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सूत्रों के मुताबिक, देर शाम जिस घर में आतंकी घुसे, वहां उन्होंने एक महिला से पानी मांगा। शक पर महिला ने मना किया तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। इस बीच घर के सदस्य कमरों के भीतर भागे और आसपास के लोगों ने भी खुद को घरों में कैद कर दिया।
इसके अलावा मंगलवार रात राज्य के डोडा जिले के भदरवाह में भी आतंकवादियों ने एक वारदात को अंजाम दिया, जिसमें सेना के पांच जवान और एक SPO भी घायल हो गए। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।