गोरखपुर
कटसहरा बाजार में जलजमाव से जनता बेहाल, जिम्मेदार अधिकारी रह गए बेपरवाह

गोरखपुर। हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कटसहरा बाजार में लगातार हो रही बारिश के कारण जलजमाव से जनता बेहाल हो गई है। सड़कें खस्ताहाल हो चुकी हैं और राहगीर तथा वाहन चालक रोजमर्रा की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं। लोग घंटों पानी में फंसे रहते हैं, वहीं छोटे बच्चे और बुजुर्ग पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि जलजमाव के कारण उनकी दुकानें और कारोबार प्रभावित हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई ठोस कदम उठाने में विफल रहे हैं। लोगों की शिकायतों के बावजूद प्रशासन की उदासीनता चिंता बढ़ा रही है।
सड़क पर पड़े गड्ढों और जलजमाव के कारण दुर्घटना का खतरा भी लगातार बना हुआ है। नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द कोई उपाय नहीं हुआ तो बड़ी दुर्घटनाएं होने का खतरा मंडरा रहा है। कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद क्षेत्र में साफ-सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था नहीं सुधरी।
स्थानीय निवासी अशोक यादव ने कहा, “हम बार-बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन जिम्मेदारों को जनता की परेशानी की परवाह नहीं है। यह लापरवाही किसी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है।”
बारिश का यही क्रम जारी रहा तो जलजमाव और गड्ढों से होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा और बढ़ जाएगा। नागरिक अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, ताकि कटसहरा बाजार में जलजमाव और सड़क समस्या का स्थायी समाधान हो सके।