Connect with us

वाराणसी

कच्ची दीवार गिरने से दो भाइयों की मौत, परिवार में कोहराम

Published

on

वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र के भैटोली गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। कच्ची दीवार गिरने से बाइक सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, भैटोली निवासी अरविंद कुमार (18) और अंकित कुमार (16) धान की रोपाई के लिए पौधा लेकर खेत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दिलीप कुमार के कच्चे मकान की दीवार अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। दोनों भाई मलबे में दब गए। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह उन्हें मलबे से बाहर निकाला। तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से मृतकों के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में भी मातम का माहौल है। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण दीवार काफी कमजोर हो गई थी, जिससे अचानक यह हादसा हो गया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa