Connect with us

गाजीपुर

कई वर्षों से अधूरा पड़ा टंकी का निर्माण, ग्रामीणों में आक्रोश

Published

on

जल्द पूरा हो हर घर नल योजना, स्वच्छ जल पहुंचाने की मांग जारी

गाज़ीपुर के भिम्मापुर, जगदेश, सादात ब्लॉक के ग्राम सभा मई स्थित हर घर नल, हर घर जल योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य पिछले कई सालों से अधूरा पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। इस योजना के तहत पानी की टंकी का निर्माण कार्य आधा-अधूरा होने के कारण पूरा नहीं हो सका है। भारत सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर को स्वच्छ पीने का जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना की प्रक्रिया अभी तक अधूरी है।

क्षेत्र के आसपास के गांवों में पाइप लाइन के माध्यम से स्वच्छ जल आपूर्ति का काम आधे-अधूरे तरीके से शुरू किया गया है। कुछ घरों को पाइपलाइन के माध्यम से जल मिल रहा है, लेकिन कई स्थानों पर स्वच्छ जल पाइपलाइन के जरिए घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। योजना के तहत घटिया पाइप लाइन सामग्री के प्रयोग के कारण कई जगह पाइप फटने से पानी बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र की जनता ने मांग की है कि इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए, ताकि हर घर में साफ-सुथरा जल पहुंच सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa