Connect with us

मऊ

कइयाँ की बच्चियों ने योगासन में जीता स्वर्ण, जनपद का नाम किया रोशन

Published

on

मऊ। 35वीं राज्य स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन 11 और 12 मार्च को गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में हुआ। इस प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय कइयाँ, शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा, जनपद मऊ की बच्चियों ने योगासन स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इनके बेहतरीन प्रदर्शन ने उपस्थित अधिकारियों, अभिभावकों और अन्य प्रतिभागियों का दिल जीत लिया।प्रतियोगिता के पहले दिन के मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह थे, जबकि समापन समारोह में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा मुख्य अतिथि रहीं।

सहायक शिक्षा निदेशक आजमगढ़ मंडल मनोज कुमार मिश्र ने प्राथमिक विद्यालय कइयाँ के बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए इसे उनकी निरंतर प्रगति का प्रतीक बताया। वहीं, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मऊ संतोष उपाध्याय ने भी बच्चों की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी।

प्रतियोगिता में पी.टी. विशेष प्रदर्शन के दौरान भी बच्चियों ने ऐसा प्रभावशाली प्रदर्शन किया कि हर किसी ने उनकी प्रतिभा की सराहना की। बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कइयाँ के बच्चों की तस्वीरें साझा कर उनकी तारीफ की, जबकि परियोजना निदेशक एकता सिंह ने भी बच्चियों के योगासन कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी रतनपुरा अरविंद कुमार, जिला व्यायाम शिक्षक सहेन्द्र सिंह, प्रवीण सिंह, कृष्णानंद राय, धनंजय शर्मा, प्रभास सिंह, गणेश राय, आनंद प्रताप सिंह, बृजमोहन, राजन वैदिक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चियों को बधाई दी।

Advertisement

विद्यालय के सहयोगी पवन सिंह, सरिता सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्णा राजभर, ग्राम प्रधान रमेश गिरि, ज्ञानचंद कनौजिया, अनिल कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, राजकुमार वर्मा, अरविंद पांडेय, राकेश कन्नौजिया, उत्तम चंद और जगमोहन सिंह ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की।

बच्चियों को इस सफलता तक पहुंचाने में शिक्षकों और प्रशिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार, अंजलि वर्मा, नंदिनी, मीना, सरिता, जयप्रकाश सिंह और लालसा सिंह को भी उनकी मेहनत के लिए बधाई दी गई। इस जीत ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जनपद का नाम रोशन किया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page