अपराध
कंटेनर ने ट्रक में पिछे से मारी टक्कर ड्राइवर घायल
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के रिंग रोड फेज दो.पर अनंतपुर गांव.के.सामने विती रात कंटेनर.ने ट्रक में पिछे से टक्कर मार दिया। जिसमे कंटेनर और ट्रक के दोनों ड्राइवर घायल.हो.गये। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
बिती रात प्रयागराज के मेजा रोड से बोल्डर लादकर कंटेनर सुल्तानपुर जा रहा था। जब कंटेनर अनंतपुर गांव के सामने पहुंचा तो आगे जा रही ट्रक से पास लेने के.चक्कर में ट्रक के पिछे जाकर भीड गई। जिसमे कंटेनर के ड्राइवर सुल्तानपुर का फिरोज 35वर्ष घायल हो.गया। झटका लगने से ट्रक का ड्राइवर सुरेश 40 वर्ष भी घायल.हो गया। सुचनापाकर पुलिस मौंके पर.पहुंची दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। और बीच रोड से क्रेन के सहारे दोनों.गाडियों को हटवाकर यातायात सामान्य करवाया।
Continue Reading
