पूर्वांचल
औषधि निरीक्षक ने दवा की दुकानों पर छापेमारी में संदिग्ध 6 नमूनों को भेजा लैब
रिपोर्ट - एके फारूकी (भदोही संवाददाता)
भदोही (ज्ञानपुर)। डीएम विशाल सिंह के निर्देशानुसार बिना लाइसेंस के दवाओं की बिक्री और दवाओं के भंडारण की सूचना पर खाद्य सुरक्षा व औषधि विभाग की टीम ने शुक्रवार को नगर में दवा की दुकानों पर छापा मारा। औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र के नेतृत्व में टीम ने दवाओं की जांच कर छह: संदिग्ध दवाओं के नमूने जांच के लिए भेज दिया।
शुक्रवार को औषधि निरीक्षक कुमार सौमित्र ने भदोही नगर स्थित औषधि प्रतिष्ठान न्यू राजहंस नर्सिंग होम, मदर केयर नर्सिंग होम, मौर्य फार्मेसी स्टोर पूरे घनश्याम, चौरी रोड आदि का औचक निरीक्षण किया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने संदिग्ध प्रतीत हो रही 6 दवाओं के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु लैब में भेजा। लैब से रिपोर्ट प्राप्त होने पर यदि दवाएं मानक पर खरी नहीं उतरी तो औषधि अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान बंद पाए गए औषधि प्रतिष्ठान पार्वती अस्पताल एवं जीवन रक्षा हॉस्पिटल का पुन: टीम बनाकर निरीक्षण किया जाएगा। समस्त मेडिकल स्टोर संचालकों को निर्देशित किया की डॉक्टर के पर्चे से ही नारकोटिक दावों को बेचें । यदि कोई भी दुकानदार बिना डॉक्टर के पर्ची के नारकोटिक दवा बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। निर्देशित किया मेडिकल प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरा लगावांए। इस दौरान छापे की सूचना मिलने पर मेडिकल संचालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही, वहीं कई दुकानदार अपने मेडिकल स्टोर बंद कर पलायन हो गये।