चन्दौली
ओवरलोड वाहन का चक्का उतरने से घंटों आवागमन प्रभावित

सकलडीहा (चंदौली)। चतुर्भुजपुर कस्बा में एक माह पूर्व बनी सीसी रोड पर ओवरलोड वाहनों के आने-जाने से जाम की समस्या खड़ी हो रही है। पैदल आने-जाने वाले राहगीरों और बच्चों को काफी परेशानी हो रही है। इसके बाद भी स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने को लेकर अनजान बने हुए हैं। गुरुवार की सुबह रेलवे क्रॉसिंग पर ओवरलोड वाहन गड्ढे में फंस जाने से घंटों आवागमन प्रभावित रहा। इसे लेकर व्यापारियों में आक्रोश है।
ओवरलोड गिट्टी और बालू लदे वाहनों के आवागमन से कस्बावासियों को काफी परेशानी हो रही है। एक माह पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से चतुर्भुजपुर में सीसी रोड का निर्माण किया गया। इसके बाद नाले का निर्माण हो रहा है। सीसी रोड की चौड़ाई कम होने से ट्रैक्टर, पिकअप और ओवरलोड वाहनों के आने-जाने पर जाम की स्थिति हो रही है।
सुबह रेलवे क्रॉसिंग पार कर जैसे ही सीसी रोड पर ओवरलोड डंपर चढ़ रहा था, तभी पीछे का चक्का सीसी रोड से उतरकर गड्ढे में फंस गया। जिससे आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि ओवरलोड वाहनों के आवागमन को दूसरे मार्ग से नहीं भेजे जाने पर कस्बे में जाम लग जाता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। जिला प्रशासन से ओवरलोड वाहनों का कस्बे से आने-जाने पर रोक लगाने की मांग की गई है।