Connect with us

अपराध

ओवरटेक विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

Published

on

वाराणसी। जिले के लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र के लमही इलाके में बुधवार की देर रात ओवरटेक को लेकर हुए विवाद में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली उसके जबड़े को चीरते हुए निकल गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे तुरंत बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

घायल युवक की पहचान चोलापुर थाना क्षेत्र के तेवर गांव निवासी निशांत सिंह के रूप में हुई है। निशांत रामकटोरा इलाके में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। घटना के समय वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे।

परिजनों के मुताबिक, निशांत रोज की तरह अपनी बाइक से घर की ओर जा रहे थे। जब वह लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के लमही इलाके में पहुंचे, तो उनकी बाइक और एक अल्टो कार के बीच ओवरटेक को लेकर विवाद हो गया। कार सवार दबंगों ने गुस्से में आकर निशांत के साथ मारपीट शुरू कर दी।

Advertisement

गोली मारकर फरार हुए हमलावर

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मारपीट के दौरान कार में सवार एक युवक ने पिस्टल निकालकर निशांत के मुंह पर तान दी और ट्रिगर दबा दिया। गोली जबड़े को चीरते हुए निकल गई, जिससे निशांत खून से लथपथ होकर गिर पड़े। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल निशांत ने किसी तरह परिजनों को घटना की जानकारी दी। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें इलाज के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। लालपुर-पांडेयपुर थानाध्यक्ष विवेक पाठक ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास के दुकानों और मकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घायल ने बताया कि घटना मुन्ना स्वीट हाउस के पास हुई थी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa