खेल
ओलंपिक में अयोग्य घोषित होने से विनेश फोगाट को लगा तगड़ा झटका

अब कभी नहीं करेंगी रेसलिंग, लिया संन्यास
पेरिस ओलंपिक 2024 का 12वां दिन भारत के लिए काफी निराशाजनक रहा। 12वें दिन भारत को विनेश फोगाट और मीराबाई चानू से मेडल की उम्मीद थी, लेकिन दोनों में से किसी को मेडल नहीं मिल सका। विनेश फोगाट वजन बढ़ने के कारण अयोग्य करार दी गईं, तो मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग में चौथे स्थान पर रहते हुए फिनिश किया। अविनाश साबले बाधा दौड़ के फाइनल में काफी पीछे छूटगए। इसके अलावा महिला टेबल टेनिस में टीम क्वार्टर फाइनल में गार गईं। वहीं महिला भाला फेंक में अनु रानी ने भी निराश किया।
विनेश फोगाट ने किया संन्यास का ऐलान
भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती छोड़ने का फैसला कर लिया है। पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था। उसके 24 घंटे से अंदर से विनेश ने सोशल मीडिया पर कुश्ती छोड़ने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा –
माँ कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब।अलविदा कुश्ती 2001-2024 🙏आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी 🙏🙏
अचानक अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
इस बीच इवेंट से बाहर होने के बाद खबर आई है कि अचानक से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। हालांकि चिंता की कोई बात नहीं है। पता चला है कि विनेश डिहाइड्रेशन का शिकार हुई हैं। इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा है। यानी अब वे कुछ वक्त तक वहीं पर रहेंगी। विनेश के बारे में बताया जा रहा है कि वे फाइनल से पहले की पूरी रात सोई नहीं हैं। इस दौरान वे साइकलिंग और जॉगिंग करती रहीं, ताकि उनका वजन ज्यादा ना हो, लेकिन फिर भी वे 100 ग्राम से चूक गईं।