सोनभद्र
ओबरा में भक्तिभाव से निकली खाटू नरेश की निशान यात्रा
 
																								
												
												
											ओबरा (सोनभद्र)। ओबरा नगर में मंगलवार को श्री श्याम प्यारे मंडल के तत्वावधान में भव्य निशान यात्रा निकाली गई। यह यात्रा बुधवार को श्री रामलीला मैदान, मेन बाजार में आयोजित होने वाले चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव के पूर्व सजे धार्मिक उत्सव का हिस्सा रही।
निशान यात्रा चोपन रोड से आरंभ होकर हनुमान मंदिर होते हुए श्री राम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई।यात्रा के दौरान श्रद्धालु पुरुष और महिलाएं हाथों में श्री श्याम के निशान लिए भजनों की धुन पर नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। पूरा नगर “श्याम बाबा की जय” के जयकारों से गूंज उठा।
जगह-जगह भक्तों के लिए जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी।मंडल के सदस्यों ने बताया कि बुधवार को श्री श्याम बाबा का भव्य दरबार सजेगा, जिसमें पहली बार भक्तों को तोरण द्वार का दर्शन भी प्राप्त होगा।
श्री श्याम महोत्सव में देशभर से आए प्रसिद्ध भजन गायक श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करेंगे। इसके साथ ही बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा और श्रद्धालु श्याम रसोई में प्रसाद ग्रहण करेंगे।
निशान यात्रा में सौरभ अग्रवाल, आनंद सिंघल, नवनीत अग्रवाल, कृष्ण कुमार बंसल, दिवाकर अग्रवाल, गोविंद अग्रहरि, किशोरी लाल बंसल, बंशी लाल गर्ग, विकास सिंह, आनंद जायसवाल, अमित गुप्ता, विजय सिंह, ममता बंसल, नेहा गर्ग, दीपिका जैन, ज्योति गोयल, निशा मित्तल, नेहा गोयल, उषा जिंदल सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी उत्साहपूर्वक शामिल रहे।

 
 
         
 
         
 
         
																	
																															 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									 
																	 
									