सोनभद्र
ओबरा में दहेज उत्पीड़न का मामला, छह लोगों पर केस दर्ज
ओबरा (सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को एक विवाहिता की शिकायत पर दहेज उत्पीड़न के मामले में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
विवाहिता पल्लवी उपाध्याय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी 8 दिसंबर 2022 को साकेत शुक्ला से हुई थी। शादी में माता-पिता और भाई ने तीन लाख रुपये नगद, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान और आभूषण समेत कई उपहार दिए थे। लेकिन शादी के बाद ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ने लगीं। सास और परिवार के अन्य सदस्य दहेज में 10 लाख रुपये और एक कार की मांग करने लगे।
शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। बीमार पड़ने पर इलाज तक नहीं कराया गया। फरवरी 2023 में उसका भाई उसे विदा कराकर ओबरा ले आया।
होली के दौरान पति दो दिन के लिए ओबरा आए लेकिन फिर बात करना बंद कर दिया। कुछ समय बाद जेठ उसे ससुराल वापस ले गए, जहां हालात और खराब हो गए। पति ने मारपीट और गाली-गलौज शुरू कर दी। भाई के कहने पर जेठ ने डॉक्टर को दिखाया, लेकिन हालात में कोई सुधार नहीं हुआ।
अगस्त 2024 में भाई उसे विदा कराकर फिर ओबरा ले आया, लेकिन ससुराल पक्ष ने वापस ले जाने की कोई कोशिश नहीं की। 12 फरवरी 2024 को वह भाई के साथ ससुराल पहुंची तो वहां सास, ननद और देवर ने दुर्व्यवहार किया। पति भी मां के साथ रहने लगे और बात तक नहीं की। रक्षाबंधन पर भाई उसे फिर ओबरा ले आया। अक्टूबर 2024 में दहेज की मांग दोबारा उठाई गई, जिसमें 10 लाख रुपये और कार की मांग की गई।
भाई ने कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल पक्ष अपने रुख पर कायम रहा। आखिरकार, परेशान होकर विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने पति साकेत, ससुर वेंकटेश्वर प्रसाद, जेठ राकेश शुक्ला, सास रामकली, देवर राघवेंद्र शुक्ला और ननद किरण माला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।