राज्य-राजधानी
ओडिशा सरकार ने पुरी जगन्नाथ मंदिर में भक्तों के लिए शुरू की नई पहल
ओडिशा के पुरी स्थित प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में आने वाले भक्तों को जल्द ही मुफ्त महाप्रसाद मिलने की योजना बनाई जा रही है। राज्य के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने हाल ही में इस योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि मुफ्त महाप्रसाद देने के लिए आवश्यक प्रक्रिया तैयार की जा रही है। इस पहल की शुरुआत कार्तिक महीने के बाद की जाएगी।
इस योजना से राज्य सरकार पर हर साल लगभग 14-15 करोड़ रुपये का आर्थिक भार आएगा। कानून मंत्री ने समाज के प्रमुख लोगों और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस प्रयास में योगदान दें, ताकि सरकार पर अतिरिक्त भार न पड़े। उन्होंने इसे एक महान उद्देश्य बताया और कहा कि इससे भगवान जगन्नाथ के अधिक आशीर्वाद की प्राप्ति हो सकती है।
जगन्नाथ मंदिर के सेवकों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। एक सेवक ने सुझाव दिया कि भक्तों को केले के पत्तों पर महाप्रसाद परोसा जाए, जिससे वे संतुष्टि के साथ मंदिर से लौट सकें। इसके अलावा उन्होंने हर सप्ताह के लिए भोजन का चार्ट बनाने का भी सुझाव दिया है।
गौरतलब है कि मंदिर में प्रतिदिन देवताओं को महाप्रसाद अर्पित किया जाता है और इसे बेचा नहीं जाता। हालांकि, सेवकों का एक समूह इसे मंदिर परिसर के आनंद बाजार में भक्तों के लिए उपलब्ध कराता है।