Connect with us

वाराणसी

ओडिशा के दो कुख्यात गांजा तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट

Published

on

कोरियर से करते थे देशभर में सप्लाई

वाराणसी। रोहनिया पुलिस ने ओडिशा के दो कुख्यात गांजा तस्करों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। दोनों आरोपी जनवरी में भदवर अंडरपास के पास 142 किलो गांजे के साथ पकड़े गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया था कि वे करियर सिस्टम के जरिए देशभर में गांजे की सप्लाई करते थे। दोनों तस्कर सात माह से जेल में बंद हैं। गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद अब उनकी जमानत और मुश्किल हो जाएगी।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के अकुली पोस्ट इंडस्ट्रीज सुनथारा निवासी राजकिशोर साहू और शीलू बहेरा के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि तस्कर फल के कैरेट में गांजे की खेप छिपाकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जब गाड़ी रोककर पूछताछ की तो पहले दोनों ने लखनऊ खरीदारी का बहाना बनाया लेकिन घबराहट देखकर पुलिस ने वाहन की गहन तलाशी ली तो कैविटी में गांजा बरामद हुआ।

रोहनिया इंस्पेक्टर राजू सिंह ने बताया कि पुलिस टीम गैंगस्टर प्रकरण की जांच के लिए ओडिशा जाएगी। वहां दोनों तस्करों की संपत्ति की जांच कर जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। अगर आय का ठोस स्रोत नहीं बता सके तो गांजा तस्करी से अर्जित संपत्ति जब्त की जाएगी।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त प्रमोद कुमार ने कहा कि पशु और मादक तस्करी रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम हो रहा है। ओडिशा के ये तस्कर कोरियर के जरिए कहीं भी गांजा पहुंचाने में माहिर थे। गैंगस्टर एक्ट लगने के बाद अब उनकी गैरकानूनी संपत्ति भी जब्त होगी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa