मऊ
ऑनलाइन ठगी का शिकार बना यात्री, पुलिस ने पूरा पैसा कराया रिकवर
मऊ। दोहरीघाट पुलिस ने साइबर ठगी का शिकार हुए एक यात्री को बड़ी राहत दी है। मऊ एसपी इलामरन जी के निर्देशन में चल रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 1.08 लाख रुपए वापस दिलाने में सफलता पाई।
थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में साइबर टीम ने तत्परता दिखाई और पूरे पैसे की रिकवरी कराई। यह मामला लामी निवासी दुर्गविजय यादव से जुड़ा है, जिनका मोबाइल ट्रेन यात्रा के दौरान चोरी हो गया था।
चोरों ने मोबाइल का दुरुपयोग कर ऑनलाइन लेनदेन के जरिए 1.08 लाख रुपए निकाल लिए। जैसे ही यह जानकारी मिली, पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए पूरे पैसे वापस कराए।
इस सफलता के लिए दुर्गविजय यादव ने पुलिस टीम का आभार जताया। बरामदगी अभियान में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह के साथ का० सुनील कुमार, का० अमित मिश्रा, का० चन्दन कुमार और महिला का० प्रज्ञा शुक्ला शामिल रहे।