अपराध
ऑनलाइन गेम में लाखों हारने पर एमआर ने की खुदकुशी
ससुर ने पहले चुकाया था 12 लाख का कर्ज
वाराणसी में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव (MR) ने ऑनलाइन गेमिंग में लाखों रुपये गंवाने और कर्जदारों की धमकियों से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक अभिषेक यादव (30) मूल रूप से चंदौली जिले के रहने वाले थे और वाराणसी में किराए के मकान में रह रहे थे।
बुधवार को अभिषेक के कमरे का दरवाजा दोपहर तक नहीं खुला। मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो अभिषेक का शव साड़ी के फंदे से बेड पर लटकता मिला। कमरे का सामान बिखरा हुआ था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
ऑनलाइन गेम और कर्ज की लत
अभिषेक एक मल्टीनेशनल दवा कंपनी में काम करते थे। काम के सिलसिले में उन्होंने ऑनलाइन गेम खेलना शुरू किया, जो धीरे-धीरे लत में बदल गया। उन्होंने लाखों रुपए की ऑनलाइन बेटिंग की और भारी कर्ज में डूब गए। तीन साल पहले अभिषेक पर 12 लाख का कर्ज हो गया था, जिसे उनकी पत्नी ममता के पिता, दरोगा अक्षयलाल यादव ने अपने GPF खाते से चुकाया। अभिषेक ने वादा किया था कि वह गेमिंग छोड़ देंगे, लेकिन वह फिर से जुआ और शराब में लिप्त हो गए।

अभिषेक की पत्नी ममता और दो साल का बेटा कृष्णा भी उनके साथ रहते थे। शराब और नशे की लत के कारण अभिषेक अक्सर अपनी पत्नी और बेटे के साथ मारपीट करते थे। दो महीने पहले अभिषेक ने अपनी पत्नी को घर से निकाल दिया, जिसके बाद ममता मायके चली गईं।
कर्जदारों की धमकियां बनीं मौत की वजह

पुलिस जांच में सामने आया कि कर्जदार अभिषेक पर लगातार दबाव बना रहे थे। मंगलवार को उन्होंने अपने एक दोस्त को बताया था कि वह जल्द ही सभी का कर्ज चुका देंगे। अगले दिन उन्होंने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। अभिषेक के फोन में कई ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स मिले हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उन पर कितना कर्ज था और किन-किन लोगों ने उन्हें धमकियां दी थीं।
