Connect with us

वायरल

ऑटो चालक ने किया नाबालिग का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

Published

on

रिपोर्ट -‌ धर्मेंद्र सिंह धर्मा, ब्यूरो चीफ मुंबई

महाराष्ट्र के ठाणे में एक ऑटो रिक्शा चालक द्वारा 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पीड़िता को किसी और से संबंध जारी रखने को लेकर उस पर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी है। मानपाड़ा पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ पोक्सो के धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने बताया कि, बीते शनिवार (20 जुलाई) की सुबह करीब 10 बजे कल्याण-शील रोड पर विको नाका के पास ऑटोरिक्शा चालक नितेश गायकवाड़ ने नाबालिग लड़की को जबरन अपने रिक्शे में खींच कर बिठाया और उसका हेडफोन छीनकर फेंक दिया। आरोपी ने पीड़िता का सिर रिक्शे की लोहे की छड़ से टकराया और उसे लेकर चला गया। कुछ दूर जाकर गायकवाड़ ने एक पेड़ के नीचे रिक्शा रोका, पीड़िता के हाथ और गला दबाते हुए उसने उस पर किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध रखने का आरोप लगाया।

आरोपी ने नाबालिग को अपने साथ संपर्क बनाए रखने को कहा और धमकी दी कि अगर उसने ऐसा करने से मना किया तो वह उसकी पढ़ाई बाधित कर देगा और उसके चेहरे पर एसिड फेंक देगा।

Advertisement

मनपाड़ा पुलिस थाने ने अपहरण, मारपीट और धमकी से संबंधित विभिन्न धाराओं के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa