चन्दौली
ऑटो और पिकअप की टक्कर में युवक की मौत, भाई-बहन घायल

बबुरी (चंदौली)। जिले के चकिया-मुगलसराय मुख्य मार्ग पर रविवार को दुदे गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में ऑटो सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका छोटा भाई और बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहाबगंज थाना क्षेत्र के अमाव गांव निवासी साजन गुप्ता (22 वर्ष) अपने छोटे भाई राजन गुप्ता (15 वर्ष) के साथ मुगलसराय जंक्शन पहुंचे थे। वे कानपुर से आ रही अपनी बड़ी बहन राधा को लेने गए थे। तीनों ऑटो से अपने गांव लौट रहे थे कि तभी दुदे गांव के पास चकिया-मुगलसराय मार्ग पर सामने से आ रही तेज रफ्तार आलू लदी पिकअप ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो में बैठे राजन गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ऑटो चालक साजन गुप्ता और उनकी बहन राधा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया। पुलिस द्वारा परिजनों को हादसे की जानकारी देने के बाद परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां चीख-पुकार मच गई। मृतक के पिता और परिवारजन रोते-बिलखते बेसुध हो गए।
घटना के बाद ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से उक्त मार्ग पर यातायात व्यवस्था सुधारने और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है। पुलिस ने पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।