अपराध
एस.आर. हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक से रंगदारी की मांग
प्रबंधक ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार
एक बार फिर सरकारी गनर प्राप्त संतोष चतुर्वेदी आए सुर्खियों में
संत कबीर नगर। जनपद के नाथनगर क्षेत्र स्थित एस.आर. हॉस्पिटल एंड पैरामेडिकल कॉलेज के प्रबंधक भालचंद्र ने महुली थाना क्षेत्र के भिटहा गांव निवासी संतोष चतुर्वेदी पर रंगदारी मांगने, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान-माल की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर से करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत के अनुसार, संतोष चतुर्वेदी पुत्र रणजीत चतुर्वेदी निवासी ग्राम भिटहां, पोस्ट विश्वनाथपुर, थाना महुली ने मोबाइल नंबर 7347708185 से फोन कर प्रबंधक भालचंद्र को अपने पास बुलाया। मना करने पर आरोपी ने पुन दोबारा फोन कर ₹1,00,000 की फिरौती की मांग की। पीड़ित द्वारा असमर्थता जताने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
पीड़ित भालचंद्र का कहना है कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं और धमकी के बाद से वह व उनका परिवार भय के माहौल में जीने को मजबूर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि संतोष चतुर्वेदी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध महुली थाने में पूर्व से चोरी, गबन, धोखाधड़ी व लूट जैसे कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में आरोपी के खिलाफ 3/4 गुंडा एक्ट के तहत निवारक कार्रवाई भी की जा चुकी है।
पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल।
वहीं, इस मामले पर पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना ने बताया कि प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है इसकी जांच के लिए महुली थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है। जांच में जो कुछ तथ्य निकाल कर सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
