गाजीपुर
एसपी ने शहीद स्मारक पर अर्पित की श्रद्धांजलि

गाजीपुर। जिले में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मृति स्थल पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर एसपी डॉ. ईरज राजा ने देश की सुरक्षा और राष्ट्र की अखंडता के लिए अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस एवं पैरामिलिट्री बलों के शहीद जवानों को नमन किया। उन्होंने शहीदों की वीरता और राष्ट्र सेवा में उनके योगदान को स्मरण करते हुए स्मृति स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
समारोह में एसपी ने उन वीर जवानों की वीरगाथाएं भी साझा कीं, जिन्होंने कर्तव्यपथ पर अडिग रहकर देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, तथा पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने पुष्प अर्पित कर शहीदों के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की।