पूर्वांचल
एसपी चंदौली के आदेश की धज्जियां उड़ा रहा धरौली पुलिस चौकी !
ग्रामीणों का आरोप – धरौली चौकी पुलिस की मिलीभगत से यूपी-बिहार सीमा पर तस्करी का खेल चल रहा है
चंदौली। जनपद के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्घे ने जिले में तस्करी पर प्रभावी रोक लगाने की बात कही थी, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। इसकी पोल तब खुली जब रविवार की सुबह धरौली चौकी से महज 400 मीटर दूर पशु तस्करों का वाहन भागते समय चबूतरे से टकरा गया। वाहन में करीब 10 की संख्या में पशु लदे थे। इस पर लोगों ने वाहन में सवार दो पशु तस्करों को पकड़ा है। सूचना के बाद सीओ सदर राजेश राय और सैयदराजा एसओ मौके पर पहुंचे। पुलिस पशु तस्करों के साथ वाहन और मवेशियों को साथ ले गई। ग्रामीणों का आरोप है कि धरौली चौकी पुलिस की मिलीभगत से यूपी-बिहार सीमा पर तस्करी का खेल चल रहा है।

बता दें कि, चंदौली में यूपी-बिहार सीमा पर पशुओं व शराब की तस्करी का मामला चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह ने भी संसद में प्रमुखता से उठाया है। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। 2019 में पशुओं को लादकर भाग रहा ट्रक यूपी बिहार सीमा पर इलिया थाने के मालदह गांव में सड़क किनारे झोपड़ी में घुस गया था। इससे एक ही परिवार के कई लोगों की मौत हो गई थी। इसके बावजूद प्रशासन सबक नहीं ले रहा है।
