वाराणसी
एसपी ग्रामीण ने सिंधोरा थाना का किया निरीक्षण
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| पिंडरा करोड़ों के लगत से निर्माधीन सिंधोरा थाना भवन का ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय ने निरीक्षण किया।सिंधोरा थाना जिले का पहला मॉडल थाना होगा।जिसकी तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नीरज पांडेय व क्षेत्रधिकारी पिंडरा अभिषेक पांडेय सोमवार को दोपहर में निर्माधीन सिंधोरा थाना का निरीक्षण करने पहुचे।एसपीआर ने थाना भवन ,बैरक का निरीक्षण कर तैयारियों को देखा।गुणवत्ता व कार्य से संतुष्ट नजर आए।सीओ पिंडरा अभिषेक पांडेय ने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित जिले का सिंधोरा पहला मॉडल थाना होगा।जिसमें एक छत के नीचे सभी तरह की सुविधा होगी। सीओ ने बताया कि थाना भवन का निर्माण कार्य 90फीसदी पूर्ण हो गया है।जब कि बैरक का कार्य चल रहा है।निरीक्षण के दौरान सम्बंधित ठेकेदार को कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।अप्रैल माह तक सिंधोरा थाना भवन अपने परिसर में कार्य करना शुरू कर देगा।इस दौरान सिंधोरा थाना प्रभारी सुनील सिंह भी मौजूद रहे|
ज्ञातब्य हो कि सिंधोरा थाना बनने के बाद किराए के रूम में चलाया जा रहा है।जहाँ पुलिस कर्मियों को आवास व बैरक न होने से दिक्कते हो रही है।