वाराणसी
एसपी ग्रामीण ने किया पैदल गस्त
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। लोहता में पुलिस अधिक्षक ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने बुधवार को स्थानीय कस्बे में पैदल गस्त किया और लोगों से मिलकर अमन चैन कायम रखने की अपील किया। पुलिस अधिक्षक सांयकाल लोहता थाने पर पहुंचे । उसी समय पुलिस पैदल गस्त के लिए तैयार थी। उन्होंने ने लोहता तिराहे से धन्नीपुर मोढ तक लगभग एक किलोमीटर तक पैदल गस्त किया। रास्ते में लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना और अमन चैन बनाए रखने की अपील किया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश सिंह सहित थाने के कांस्टेबल और सब इस्पेक्टर गस्त में रहे।
Continue Reading