गाजीपुर
एसडीएम ने पकड़ा अवैध गेहूं लदा ट्रैक्टर, बिचौलियों में हड़कंप

गाजीपुर। जिले के जमानियां की उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बीती शाम बरुईन मोड़ पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार की ओर जा रही गेहूं से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ लिया। यह ट्रॉली मंडी शुल्क अदा किए बिना राज्य सीमा पार करने की कोशिश कर रही थी।
एसडीएम चौरसिया ने तत्काल ट्रैक्टर-ट्रॉली को स्टेशन चौकी को सुपुर्द किया और मंडी सचिव को मौके पर बुलाकर अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यह गेहूं बिना मंडी शुल्क चुकाए बिहार भेजा जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, यह गेहूं सरकार की निर्धारित प्रक्रिया से बाहर खरीदा गया था और गैरकानूनी रूप से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के बिचौलियों में खलबली मच गई है।
एसडीएम ज्योति चौरसिया ने कहा कि सरकार की ओर से मोबाइल क्रय केंद्रों के माध्यम से किसानों के दरवाजे तक जाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद की जा रही है। ऐसे में कुछ बिचौलिए किसानों से अनधिकृत रूप से फसल खरीदकर अवैध व्यापार में लगे हैं, जो पूरी तरह निंदनीय और कानून के विरुद्ध है।
विपणन निरीक्षक आशुतोष चौरसिया ने किसानों से अपील की कि वे अपना गेहूं केवल सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर ही राजकीय गेहूं क्रय केंद्रों या मोबाइल क्रय वाहनों के माध्यम से बेचें।