मऊ
एसडीएम ने किये कंबल वितरित

मऊ। बड़राव ब्लाक क्षेत्र के मादी सिपाह बाजार में ठंड के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने गरीबों और जरूरतमंदों को राहत देने के लिए कंबल वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रशासन गरीबों और वंचितों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा।
एसडीएम ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रशासन इस दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। कंबल पाने वालों में कई जरूरतमंद लोग शामिल थे जिनमें नीतीश, अवधेश, प्रेम प्रकाश, धनंजय, सितारा, उषा और अन्य कई लोग थे। इस कार्यक्रम के दौरान एसडीएम ने लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय गणमान्य लोग भी उपस्थित थे जिनमें पंडित राम लखन शिक्षण संस्थान के प्रबंधक गिरीश शुक्ला, साधन सहकारी समिति के अध्यक्ष ज्ञानीश शुक्ला और अन्य स्थानीय लोग शामिल थे।