Connect with us

अपराध

एसएससी एम०टी०एस० परीक्षा में धोखाधडी कर दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया अभियुक्त अजय कुमार पत्र सत्यनारायन गिरफ्तार

Published

on

वाराणसी। कमिश्नरेट वाराणसी में विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर चल रही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित एमटीएस की प्रारम्भिक परीक्षा के दौरान वरुणा जोन के थाना सारनाथ स्थित परीक्षा केंद्र इंस्टीट्यूट आफ हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग सेंटर सारनाथ मे तृतीय पाली में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी अजय कुमार पुत्र सत्यनारायन यादव नि० बलुआहा पोस्ट रौता थाना कुमार खण्द जिला मधेपुरा बिहार के आधार कार्ड मे लगे फोटो व एडमिट कार्ड पर लगे फोटो में चेकिंग के दौरान अन्तर पाये जाने पर संस्था के जांच अधिकारी द्वारा परीक्षार्थी को रोक कर उसके हस्ताक्षर का गहनता से मिलान कराया गया तो पूर्णतया गलत व फर्जी पाया गया। उक्त के सम्बन्ध में श्री विकास कुमार सिंह पुत्र स्व0 केदार नाथ सिंह पता IHNC सारनाथ की तहरीर के आधार पर थाना सारनाथ में मु0अ0सं0-266/22 धारा 419/420/467/468/471 आईपीसी बनाम अजय कुमार पुत्र सत्यनारायन यादव नि० बलुआहा पोस्ट रौता थाना कुमार खण्द जिला मधेपुरा बिहार व अजय कुमार पुत्र चंदेश्वर निवासी रायपट्टी सारन बिहार पंजीकृत कर 15 फरवरी को अभियुक्त को गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अर्जुन सिंह थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी, उ0नि0 सोमन कुमार बीट प्रभारी थाना सारनाथ कमिश्ररेट वाराणसी थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page