Connect with us

चन्दौली

एसआरबीएस विद्यालय में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता ‘उड़ान-2025’ का भव्य समापन

Published

on

चकिया (चंदौली)। एसआरबीएस सीबीएसई सिकंदरपुर विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता ‘उड़ान-2025’ का गुरुवार को भव्य समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में एसआरबीएस विद्यालय की तीनों शाखाओं – सिकंदरपुर, पचफेड़वा और अहरौरा के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न रोचक एवं ज्ञानवर्धक स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिसमें वॉलीबॉल, ड्राइंग, सोलो सिंगिंग, सिंगल डांस, पोयम प्रतियोगिता, हिंदी व अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता प्रमुख रहे। विद्यार्थियों ने इन प्रतियोगिताओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का मन मोह लिया।

ड्राइंग प्रतियोगिता में अरचिसा राव, हर्ष शर्मा और अनन्या सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सोलो सिंगिंग प्रतियोगिता में धनश्री और पियूष शर्मा ने बाजी मारी।


सिंगल डांस प्रतियोगिता में अंकिता, अवनी राज और श्रेया को प्रथम स्थान मिला।
पोयम प्रतियोगिता में देवांश पति विजयी रहे।

Advertisement


हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता में वेदिका मौर्या, पलक श्रीवास्तव और सुहानी पटेल ने अपनी तर्कशक्ति से प्रथम स्थान हासिल किया।


अंग्रेजी वाद-विवाद प्रतियोगिता में समृद्धि झा, श्रेयांश यादव और साक्षी यादव ने शानदार प्रदर्शन कर पहला स्थान प्राप्त किया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्रबली सिंह ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों के बौद्धिक एवं शारीरिक विकास को नई दिशा मिलती है। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मुख्य अतिथि का विद्यालय के प्रधानाचार्यों एवं सचिव द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह, निदेशिका सरिता सिंह, रीता सिंह, अनामिका सिंह सहित विद्यालय के शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa