गोरखपुर
एसआईआर फ़ॉर्म भरवाने को ग्राम सचिव सक्रिय
गोरखपुर। हरपुर-बुदहट के निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए बीडीओ सत्यकाम तोमर के आदेश पर ग्राम सचिवों को भी गाँवों में सक्रिय कर दिया गया है। सोमवार को सहजनवा ब्लॉक के ग्राम पंचायत खजुरी, ने, रकौली और गीदहा में ग्राम सचिव विनय कुमार पासवान के नेतृत्व में रोजगार सेवक और बीएलओ ने मतदाताओं के एसआईआर फ़ॉर्म भरवाए।
टीम ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी लोग समय से फ़ॉर्म भरें। फ़ॉर्म भरते समय आधार नंबर के साथ किसी पहचान पत्र का नंबर लाना अनिवार्य रहेगा।
इसी क्रम में बीडीओ सत्यकाम तोमर ने संबंधित बूथों का निरीक्षण किया और ज़िम्मेदार कर्मचारियों को समय पर एसआईआर फ़ॉर्म पूरा करवाने के निर्देश दिए। जो फ़ॉर्म भरकर तैयार हो चुके हैं, उन्हें निर्धारित समय में एकत्र कर जमा करने के लिए कहा गया।
इस दौरान रणविजय सिंह, कांति देवी, परमानंद, सत्य प्रकाश सिंह, अनिल धनश्याम, बालेंद्र, बृजनाथ समेत कई लोग मौजूद रहे।
