Connect with us

वाराणसी

एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स राज्य स्तरीय टीम के चयन के लिए वाराणसी के 15 जिमनास्ट हुए चयनित

Published

on

वाराणसी| जिमनास्टिक्स संघ द्वारा दो दिवसीय एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स ट्रेनिंग कैम्प एव वाराणसी टीम का चयन दिनांक 12 व 13 मार्च 2022 को महमूरगंज स्थित पाणिनि कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में किया गया ।
कार्यक्रम के समापन के दौरान 13 मार्च को कैम्प में प्रतिभाग की जिम्नास्ट ने अपने प्रदर्शन प्रस्तुत किये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सन्त अतुलानन्द रचना परिषद के सचिव एवं काशी प्रान्त सेवा भारती के अध्यक्ष आदरणीय श्री राहुल सिंह जी एव विशिष्ट अतिथि के रूप में सी एम एंग्लो बंगाली स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विश्वनाथ दुबे जी व रो० अजय दुबे जी का स्वागत वाराणसी जिम्नास्टिक्स संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रताप शंकर दुबे जी ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर किया । तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पाणिनी कन्या महाविद्यालय की प्राचार्या आचार्या नन्दिता शास्त्री जी का स्वागत संघ की अध्यक्ष श्रीमती सुबीना चोपड़ा जी ने किया । तत्पश्चात पाणिनि की कन्याओं ने स्वागत गीत से सभी अतिथियों एव अभिभावकों का स्वागत किया । एरोबिक्स जिम्नास्टिक्स के चार इवेंट जैसे कि एकल , मिक्स पेअर , ट्रायो तथा ग्रुप का प्रदर्शन वाराणसी के खिलाड़ियों ने कर सभी का आशीर्वाद प्राप्त किया । वाराणसी एरोबिक्स जिमनास्टिक की 15 सदस्यीय टीम में सामिल खिलाड़ियों में अनिरुद्ध , अमूल्या , देवांश , श्रेयांश , पावनी , आयुषी , शरण्या , खुशी , सृष्टि , अंतिमा , वंदना , अन्या , आयुष , प्रियांश , प्रशान्त , तथा आशीष को बधाई देते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ये खिलाड़ी के साथ ही साथ इनके कोच आशीष शर्मा , रोहित रावत ,सूरज कुमार तथा रविकांत मिश्र के प्रयासों की सराहना व उत्साहवर्धन करते हुए वाराणसी जिमनास्ट के उम्मीद जताई कि राज्य स्तरीय टीम का हिस्सा बनकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीत काशी को गौरवान्वित करेंगे मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है ।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अभिभावकों एव अतिथियों के साथ ही साथ सभी प्रशिक्षको को धन्यवाद आरम्भ स्पोर्ट्स एंड फिटनेस एकेडमी के निदेशक अजित श्रीवास्तव ने दिया । कैम्प का संचालन एव संयोजन संघ के सचिव अखिलेश कुमार रावत ने किया ।
चयनित खिलाड़ियों का दो दिवसीय कैम्प सिगरा स्थित आरम्भ अकादमी के हॉल में किया जाएगा । यह टीम 16 की सुबह प्रयागराज में होने वाली राज्य स्तरीय टीम के चयन में प्रतिभाग करने के लिए रवाना होगी ।
समापन समारोह में उपस्थित आचार्या प्रिती विमर्शनी, नवीन गुर्जर जी, डॉ० सुधीर मिश्र , गौरव त्रिपाठी,कवि सुरज मणि , मैथली सेठ , स्वेता गुप्ता , सेंसेई गणेश विश्वकर्मा,शिवम पाण्डेय,नागेश हेम्बरम, जितेन्द्र गोंड,याज्ञवल्क्य इत्यादि सभी अभिभावक ने टीम और टीम कोच को बधाई दी ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page