बड़ी खबरें
एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला, 5 जवान घायल
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एयरफोर्स के काफिले पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कई जवान घायल हुए हैं। यह हमला सुरनकोट के सनाई गांव में हुआ। भारतीय सेना और पुलिस की अतिरिक्त टुकड़ियां इलाके में भेजी गईं हैं।सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने भारतीय वायुसेना के काफिले पर गोलीबारी की। घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर के कमांड अस्पताल ले जाया गया है। स्थानीय सैन्य इकाइयों द्वारा इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक, घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जहां एक जवान की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि वायु सेना के काफिले पर यह हमला शाम करीब 6:15 बजे उस समय हमला किया गया, जब वह सुरनकोट पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सनई के बेकरबल मोहल्ले के पास जरौली से शास्तार की ओर जा रहा था। उस दौरान ही घात लगाए हुए आतंकियों ने वाहन पर फायरिंग कर दी थी। यह हमला अचानक से किया गया। हमला करने के बाद आतंकी मौके से भाग गए।
वहीं इस हमले की जिम्मेदारी पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने ली है। आतंकियों ने सोशल मीडिया पर हमले वाली जगह की तस्वीरें भी जारी कीं, जिसमें M-4 राइफल के इस्तेमाल का दावा किया गया है।