Connect with us

गाजीपुर

एमडीपी स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से संपन्न

Published

on

गाजीपुर। जिले के बहरियाबाद क्षेत्र के पलिवार गांव स्थित एमडीपी स्कूल में वार्षिकोत्सव समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद में प्रतिपक्ष नेता लाल बिहारी यादव और विशिष्ट अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसे विशिष्ट अतिथि आशुतोष सिन्हा ने संपन्न किया। मुख्य अतिथि लाल बिहारी यादव ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन है, जिससे व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान अर्जन तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि बच्चों में चरित्र निर्माण और अच्छे नागरिक बनने की भावना भी विकसित करनी चाहिए।

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, एकांकी, लोकगीत, प्रहसन और नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रबंध समिति की ओर से विजय लाल यादव ने अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

कार्यक्रम में प्रबंधक चुलबुल यादव, उपेन्द्र कुशवाहा, उपेन्द्र नाथ पाण्डेय, नूतन राय, हरि प्रकाश यादव समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से तेज बहादुर यादव और बलवंत सागर ने किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य राजीव यादव ने सभी अतिथियों और दर्शकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन पर खुशी जाहिर की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page