चन्दौली
एमडीएस पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता से झलकी सांस्कृतिक छटा
छात्रों ने पारंपरिक और नवाचारी डिजाइनों से बिखेरे रंग, रचनात्मकता व प्रतिभा की हुई सराहना
चंदौली। दीपावली के प्रकाशोत्सव को लेकर जहां चारों ओर उत्साह का माहौल है, वहीं मुख्यालय स्थित एमडीएस पब्लिक स्कूल में शनिवार को आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी अद्भुत रचनात्मकता का परिचय दिया।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने पारंपरिक और आधुनिक दोनों शैलियों की रंगोलियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और उत्सव की भावना को जीवंत कर दिया। रंगोली के माध्यम से छात्रों ने न केवल कलात्मक कौशल का प्रदर्शन किया, बल्कि सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का संदेश भी दिया।
निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रचनात्मकता, डिजाइन और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया। सह-प्रबंधक सारिका सिंह ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं और उनमें आत्मविश्वास बढ़ाती हैं।
इस अवसर पर सुजीत सिंह, नागेश्वर सिंह, पीतांबरा तिवारी, दीक्षा राय, विशाल अग्रहरि, आरती शर्मा और आयुषी गुप्ता निर्णायक मंडल में शामिल रहे।
