पूर्वांचल
एमटेक छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत, लखनऊ में रहकर कर रहा था पढ़ाई

सुल्तानपुर। एमटेक छात्र की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना कूरेभार थानाक्षेत्र के सेमरी रोड की है। परिवार वाले शव लेकर गोरखपुर रवाना हुए हैं। जहां शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार शाम लगभग 5 बजे की है जहाँ कूरेभार बाजार के सेमरी मार्ग पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक एमटेक छात्र की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मंगलवार शाम कूरेभार कस्बा निवासी समर यजदानी उर्फ मोनू (24) वर्ष पुत्र जाहिर हुसैन बाइक से सेमरी मार्ग पर घर की तरफ आ रहा था। अभी वो कूरेभार बाजार के सेमरी मार्ग पर पहुंचा था कि अचानक एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से समर गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कूरेभार पहुंचाया। जहां मौके पर मौजूद डॉक्टरों ने हालत नाजुक देख उसे राजकीय मेडिकल कालेज सुल्तानपुर (जिला चिकित्सालय) रेफर किया,लेकिन अस्पताल ले जाते रास्ते में ही समर ने दम तोड़ दिया।
घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक एमटेक की पढ़ाई लखनऊ में रहकर कर रहा था। अभी जल्द ही वह गांव आया था। लेकिन नियति को कुछ और मंजूर था और ये घटना हो गई ।