वाराणसी
एमएलसी-भाजपा जिलाध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार को बंधाया ढांढस

वाराणसी। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के जोगापुर गांव में जमीन संबंधी मुकदमे से परेशान बुजुर्ग वशिष्ठ नारायण गौड़ बाबा द्वारा राजातालाब तहसील परिसर में आत्मदाह का प्रयास किए जाने के बाद उपचार के दौरान ट्रॉमा सेंटर में निधन हो गया। इस हृदयविदारक घटना के बाद सोमवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक के बेटे अनिल गौड़ सहित परिवारजनों से भेंटकर उन्हें सांत्वना दी और शोक संवेदना व्यक्त की।
इस दौरान एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी वाराणसी और उप जिलाधिकारी राजातालाब को फोन के माध्यम से निर्देश दिए कि पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे कठिन समय में सरकार और संगठन दोनों ही परिवार के साथ खड़े हैं।
घटना स्थल पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, प्रवीण सिंह गौतम, उपाध्यक्ष अरविंद सिंह पटेल प्रधान, सेवापुरी विधायक प्रतिनिधि अदिति सिंह, मंडल अध्यक्ष अभिषेक दूबे, यतीश तिवारी, मिंटू सिंह, अजय सिंह, शौकीन पटेल और दीपक सिंह ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।