राष्ट्रीय
एनडीए संसदीय दल का नेता चुने जाने के बाद आडवाणी से लेकर बनारस के पूर्व सांसद से मिले पीएम मोदी
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भाजपा के दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। जिनमें लालकृष्ण आडवाणी प्रमुख हैं। इससे पहले जब आडवाणी को भारत रत्न दिया गया था, तब मोदी भी उनके आवास पर पहुंचे थे। पीएम मोदी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी शिष्टाचार भेंट की। इन मुलाकात की तस्वीरों को पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए दिग्गज नेताओं के व्यक्तित्व और कृतित्व का बखान किया है।
पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात के विषय में लिखा कि, “आडवाणी जी के आवास पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। पार्टी को मजबूत करने के लिए आडवाणी जी के अथक प्रयासों से हर बीजेपी कार्यकर्ता प्रेरित है।”
तो वहीं उन्होंने भाजपा के दिग्गज नेता और वाराणसी के पूर्व बीजेपी सांसद मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात की भी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा है कि, “डॉ. मुरली मनोहर जोशी जी से मुलाकात की। पार्टी संगठन में काम करते समय मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनकी बुद्धिमता और ज्ञान के लिए पूरे भारत में उनका बहुत सम्मान किया जाता है।”
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने लिखा कि, “पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी से मुलाकात की। मुझे उनसे बातचीत करके बहुत खुशी हुई, खासकर नीतिगत मामलों और गरीबों को सशक्त बनाने के उनके अनूठे दृष्टिकोण के लिए।”
बता दें कि, नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तीसरी बार एनडीए के संसदीय दल के नेता चुने गए हैं। वे 9 जून की शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इसके साथ ही मोदी लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है।
रिपोर्ट – शुभम कुमार सिंह