चन्दौली
एनएसएस स्वयंसेवकों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
धानापुर (चंदौली)। शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
रैली महाविद्यालय परिसर से शुरू होकर वार्ड संख्या 12 मलिन बस्ती होते हुए धानापुर बस स्टैंड तक पहुंची। स्वयंसेवकों ने “हेलमेट लगाओ, जान बचाओ”, “सड़क सुरक्षा अपनाना है, जीवन सुरक्षित बनाना है” जैसे स्लोगनों के साथ लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि इस रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना और विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक करना था। 2024 में हुई सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों के अनुसार, सबसे अधिक मौतें सिर में गंभीर चोट के कारण हुईं, जिससे हेलमेट की अनिवार्यता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है।
इस रैली में 50 स्वयंसेवकों ने भाग लिया और लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार सहित सभी स्वयंसेवक इस अवसर पर उपस्थित रहे।