गोरखपुर
एडवोकेट राजेश पांडेय बने उप जिला शासकीय अधिवक्ता
गोरखपुर। बांसगांव दीवानी कचहरी में लंबे समय से रिक्त चल रहे उप जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) के पद पर एडवोकेट राजेश कुमार पांडेय की नियुक्ति की गई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने शासन की संस्तुति पर सोमवार को नियुक्ति पत्र जारी किया।
ग्राम चारपान बुजुर्ग एवं बांसगांव कस्बा निवासी राजेश कुमार पांडेय इससे पूर्व विभिन्न वादों में प्रभावी पैरवी के लिए जाने जाते रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व उप जिला शासकीय अधिवक्ता एडवोकेट विनोद कुमार सिंह का कार्यकाल पूर्ण होने के बाद यह पद काफी समय से रिक्त चल रहा था।
एडवोकेट राजेश पांडेय के उप जिला शासकीय अधिवक्ता (सिविल) नियुक्त होने पर बांसगांव कचहरी के अधिवक्ताओं में हर्ष का माहौल है। उनकी नियुक्ति पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट यशवंत सिंह श्रीनेत, मंत्री विनोद गौतम, पूर्व उप जिला शासकीय अधिवक्ता विनोद कुमार सिंह, संजय सिंह, विजय कुमार सिंह ‘बबलू’, राजन तिवारी, अवधेश सिंह, हरिकेश सिंह, प्रियानंद सिंह, विजय गुप्ता, हनुमान प्रसाद, हरिकेश पांडे एडवोकेट ,राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला प्रभारी दुर्गेश मिश्र ,पप्पू पांडे प्रदीप कुमार पाठक सहित दर्जनों लोगों नियुक्त पर बधाई दी और खुशी मनाई।
