मनोरंजन
एडवांस बुकिंग में बिके ‘कल्कि 2898 एडी’ के 50 करोड़ रुपये के टिकट्स, सिनेमा प्रेमियों में दिखा गजब का उत्साह
रिपोर्ट – शशिकांत सिंह
प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और कमल हसन स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है। नाग अश्विन के निर्देशन में बनी कल्कि को लेकर सिनेमा प्रेमियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। फिल्म की एडवांस बुकिंग के नंबर रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। अब हर किसी की निगाहें इस फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हुई हैं।
फिल्म को लेकर फैंस में तगड़ा बज़ देखा जा रहा है। विदेशों में तो पहले ही फिल्म की रिकॉर्डतोड़ एडवांस बुकिंग हो रही थी। अब घरेलू बॉक्स ऑफिस के नंबर्स भी हैरान करने वाले हैं। ज्यादातर शहरों में रविवार तक के शो हाउसफुल हैं।

अब तक बिकें इतने टिकट्स –
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में 22 हजार 65 शोज़ के लिए फिल्म के 18 लाख 70 हज़ार 699 टिकटों की बुकिंग की जा चुकी थी। इन टिकटों की बिक्री से करीब 49.55 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। ब्लॉक सीट्स के साथ कमाई के आंकड़े तो 56.38 करोड़ तक जा रहे हैं। एडवांस बुकिंग के इन बंपर नंबर्स ने इशारा कर दिया है कि पहले दिन कल्कि 2898 एडी वर्ल्डवाइड करीब 200 करोड़ रुपये के आंकड़े को छू सकती है।
