Connect with us

वाराणसी

एडमिशन के नाम पर साढ़े छह लाख की ठगी

Published

on

मां-बेटी पर मुकदमा दर्ज

वाराणसी। बलिया के बहुआरा निवासी रामबाबू यादव की शिकायत पर कोर्ट के आदेश से लंका थाने में कोलकाता निवासी मां-बेटी के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला बालाजी नगर, सामने घाट स्थित एक प्राइवेट स्कूल का है, जहां रामबाबू यादव पिछले 10 वर्षों से शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं।

शिकायतकर्ता रामबाबू यादव के अनुसार, वर्ष 2020 में स्कूल की एक छात्रा असमी सिंह ने उनसे संपर्क किया। असमी ने बताया कि उसकी मां सग्निका सिंह “गुरु वर्ल्ड ऑफ एजुकेशन” नाम से एक कंसल्टेंसी चलाती हैं, जो देशभर में किसी भी कोर्स में एडमिशन कराने का दावा करती हैं।

रामबाबू ने विश्वास कर एक छात्र का एडमिशन कराने के लिए असमी सिंह और उसकी मां सग्निका सिंह को साढ़े छह लाख रुपये दिए। लेकिन समय बीतने के बावजूद न तो एडमिशन हुआ और न ही दी गई रकम वापस की गई। रामबाबू के बार-बार मांगने पर मां-बेटी ने उन्हें धमकाया और पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। रामबाबू यादव ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa