अपराध
एटीएम कार्ड बदलकर लाखों का साइबर फ्रॉड
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में एक शख्स से एटीएम कार्ड बदलकर 1.49 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित राजकुमार सिंह ने बताया कि वह बीएचयू-सामनेघाट मार्ग स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने गए थे, लेकिन दो बार प्रयास के बाद भी पैसे नहीं निकले। उसी दौरान वहां खड़े एक अज्ञात व्यक्ति ने मदद की पेशकश की और चालाकी से उनका एटीएम बदलकर फरार हो गया।
राजकुमार के अनुसार, उस व्यक्ति ने एटीएम का इस्तेमाल करने के बहाने कार्ड बदला और तेजी से वहां से निकल गया। जब उन्होंने दोबारा एटीएम ट्राई किया, तो पिन गलत बताया गया। कार्ड पर किसी ‘परशुराम कुमार ठाकुर’ नाम लिखा था, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
साइबर फ्रॉड की आशंका होने पर राजकुमार ने तुरंत बैंक पहुंचकर अपना खाता फ्रीज करने की प्रक्रिया शुरू की। हालांकि, इस बीच आरोपी ने “SHINE FINTECK” और एटीएम के जरिए 1.49 लाख रुपए निकाल लिए।
घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। अब लंका थाने में एटीएम चोरी की तहरीर भी दी गई है। थाना प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने बताया कि इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 303 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।