बलिया
एचपीसीएल वाराणसी आरओ के निर्देश पर सिकंदरपुर में आयोजित हुआ एनसी
सिकंदरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर में श्री लक्ष्मी गैस एजेंसी द्वारा हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) वाराणसी रीजनल ऑफिस के निर्देशानुसार एनसी (न्यू कनेक्शन) और डीबीसी (डबल बॉटल कनेक्शन) मेले का आयोजन किया गया।
गैस एजेंसी के संस्थापक कौशल कुमार गुप्ता ने जानकारी दी कि इस मेले का उद्देश्य घरेलू एलपीजी गैस के उपयोग को बढ़ावा देना और विशेष रूप से संयुक्त परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए एक कनेक्शन पर दो सिलेंडर की सुविधा उपलब्ध कराना है।
साथ ही यह मेला उपभोक्ताओं को एलपीजी गैस के सुरक्षित उपयोग, देख-रेख और जागरूकता बढ़ाने के मकसद से आयोजित किया गया।इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एलपीजी से जुड़े फायदे, संभावित दुर्घटनाओं से बचाव और सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी गई।
मेला उपभोक्ताओं के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ और लोगों में एलपीजी को लेकर जागरूकता भी बढ़ी।इस आयोजन में श्री लक्ष्मी गैस एजेंसी के प्रबंधक चंद्रकांत गुप्ता सहित राजकुमार यादव, प्रवीण कुमार, अविनाश, संजय गुप्ता, अंकुश यादव, पिंटू राय और मनोज गुप्ता समेत अन्य स्टाफ सदस्य भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
