Uncategorized
एक ही परिवार के बच्चे समेत चार लोगों की कुल्हाड़ी से गला रेतकर निर्मम हत्या: महिला,पुरुष अरेस्ट
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव का मामला है.एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियारों से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गयी, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है|
खौफनाक घटना के सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल है
पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है.
गांव से कुछ दूरी में परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है.
झारखंड के चाईबासा जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के केनपोसी गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की गला रेतकर निर्मम हत्या करने की सनसनीखेज घटना सामने आई है.
जिसमें एक छह साल का बच्चा भी है. इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. हत्या कर सभी अपराधी फरार हो गए. गांव से कुछ दूरी में परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है. इस खौफनाक घटना के सामने आते ही इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, हत्या को अंजाम देने वालों में पुलिस ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार कर लिया है|
गांव से कुछ दूरी में परिवार के सभी लोगों का शव बरामद किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केनपोसी गांव के एक ही परिवार के ओनामुनी खंडाईत (26), उसकी पत्नी मानी खंडाईत (22), उसके बेटे मुगरू खंडाईत (6) और भाई गोबरो खंडाईत (22) का शव पास के खेत में मिला. गांव के लोग जब सुबह शौच करने निकले तो सभी का शव देखा गया. इसके बाद पूरे गांव में हाहाकर मच गया.
ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस की दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को बरामद कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. शवों को देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर की गई है. सभी के गर्दन पर धारदार हथियार से वार किया गया है. मारे गये लोगों में एक भी बच्चा भी शामिल है. हालांकि पुलिस ने घटना स्थल पर किसी तरह का हथियार को बरामद नहीं किया है.