वाराणसी
एक सच्चे राष्ट्रवादी समाजसेवी के निधन पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में लोगों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। वरिष्ठ समाजसेवी एवं राष्ट्रवादी चिंतक मंच के संस्थापक संयोजक स्वर्गीय राम कुमार गुप्ता के आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके चाहने वालों एवं पत्रकार बंधुओं ने दी श्रद्धांजलि इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि स्व. रामकुमार गुप्ता एक ऐसे व्यक्ति थे जो अपने बारे में न सोच कर हमेशा से समाज के हित के बारे में सोचते थें। जिस कारण से लोग इन्हें इनका नाम ना ले कर बड़े प्यार से इन्हें गुप्ता जी के नाम से संबोधन करते थे।स्व.गुप्ता जी एक ऐसे राष्ट्र भक्त थे जिनकी जितनी चर्चा की जाये कम है,स्व. गुप्ता जी राष्ट्र की सेवा के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़कर हमेशा राष्ट्र की सेवा करने में लगे रहे, वही भारत सरकार के गृह मंत्रालय से सम्बद्ध नागरिक सुरक्षा संगठन में भी जुड़े रहे और देश की सेवा में लगे रहे वही पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी के शासन काल में जब कर्फ्यू लगा था, उस समय स्व. गुप्ता जी नागरिक सुरक्षा संगठन में रहते हुए लोगों की बहुत मदद की।
इन्होंने देश की सेवा करने के उद्देश्य से राष्ट्रवादी चिंतक मंच का गठन किया एवं अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमेशा समाज के दबे कुचले लोगों की मदद करने में लगे रहे। स्व. रामकुमार गुप्ता जी हमेशा अपने कार्यालय पर देश के लिए शहीद हुए देशभक्तों एवं महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि मनाते थें। विगत पिछले वर्षों में जब कोरोना काल था उस समय स्व. गुप्ता जी ने गरीबों एवं असहायों में प्रतिदिन भोजन वितरण करते थे, पर्यावरण को लेकर ये हमेशा चिंतित रहते थे और लोगों को जागरूक करने के लिए पर्यावरण जागरूकता के कई कार्यक्रमों का आयोजन करते थे। बच्चों से इनका लगाव बहुत ज्यादा था कई महापुरुषों की जयंती पर स्व. गुप्ता जी अनाथ आश्रमों में जाकर बच्चों को खाने पीने की वस्तुएं एवं किताबें वितरित करते थे। पिछले दिनों जब इनका स्वास्थ्य गड़बड़ हुआ उसके बाद भी स्व.गुप्ता जी समाज सेवा के कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहें और अपने सामाजिक कार्यों के दायित्व का निर्वहन करते रहे एवं अपने सामाजिक कार्यों के दायित्व का निर्वहन करते हुए इन्होंने अभी हाल ही में 2 मंदिरों के जीर्णोद्धार में भी अपना अहम योगदान दिया जिसके कारण लोगों के दिलों में हमेशा स्व. गुप्ता जी की यादें जीवित रहेंगी।
ऐसे कई अन्य सराहनीय कार्य स्व रामकुमार गुप्ता जी हमेशा से करते आ रहे थे जिनकी व्याख्या शब्दों में नहीं की जा सकती। उक्त विचार आज स्वर्गीय गुप्ता जी के तेरहवीं के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित उनके ईष्ट मित्र एवं शुभचिंतकों ने व्यक्त किया। श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से राजेश राय, शैलेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैयालाल संगतानी, सज्जन कुमार, राजकुमार अग्रहरि, अनिमेष अग्रहरि, हर्षित कुमार एवं शहर के कई अन्य गणमान्य लोग एवं पत्रकार बंधु भी उपस्थित रहे।
