गाजीपुर
“एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान” : जिला न्यायाधीश

गाजीपुर न्यायालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण
गाजीपुर। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद के निर्देशानुसार “एक पेड़ मां के नाम” वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को जनपद न्यायालय गाजीपुर परिसर में ट्रांजिस्ट हॉस्टल के सामने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के नेतृत्व में न्यायिक अधिकारियों ने वृक्षारोपण किया।
जिला न्यायाधीश ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष प्रकृति का अनमोल उपहार हैं और एक वृक्ष सौ पुत्रों के समान होता है। उन्होंने बताया कि ऐसे वृक्ष लगाए गए हैं जो न केवल ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, बल्कि फल भी देते हैं। ये वृक्ष माताओं को समर्पित हैं और उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं।
कार्यक्रम में संजय हरी शुक्ला (पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण), शक्ति सिंह (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), राकेश कुमार (विशेष न्यायाधीश, पॉक्सो), अलख कुमार (विशेष न्यायाधीश, एससी/एसटी पीए एक्ट), विजय कुमार (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, विधिक सेवा प्राधिकरण), स्वप्न आनंद (मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी), नूतन द्विवेदी (सिविल जज), दीपेंद्र कुमार गुप्ता (अपर सिविल जज) सहित अन्य न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में जिला शासकीय अधिवक्ता कृपाशंकर राय, वरिष्ठ अधिवक्ता, जिला वन अधिकारी और वन विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं न्यायालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का आयोजन जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित किया गया।