वाराणसी
एक लाख, 51 हजार बच्चियों को निःशुल्क दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग : रमाशंकर विश्वकर्मा
मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित बच्चों को वितरित किया गया बेल्ट और प्रमाण पत्र
वाराणसी। विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के तत्वावधान में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे बच्चों को बेल्ट और प्रमाण पत्र वितरित किया गया और उनके भविष्य के लिए उज्जवल कामना करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की गई। संस्था की सीनियर स्टूडेंट अनुश्री और साधना गुप्ता ने सभी आगंतुकों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद मां सरस्वती की तस्वीर पर वरिष्ठ भाजपा नेता सुजीत मौर्या और संस्था के संस्थापक रमा शंकर विश्वकर्मा तथा संस्था के उपाध्यक्ष गोविंद विश्वकर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
विश्वकर्मा मार्शल आर्ट के संस्थापक रमा शंकर विश्वकर्मा ने अपनी संस्था के उद्देश्य से सभी को अवगत कराया। उन्होंने यह बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से 1 लाख 51 हजार बेटियों को निःशुल्क सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण विभिन्न विद्यालयों व स्वयं अपनी संस्था में दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात लगभग 20 विद्यार्थियों को बेल्ट व प्रमाणपत्र अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुजीत मौर्या ने सभी बच्चों को बधाई दिया। उन्होंने बताया कि, प्रधानमंत्री जी द्वारा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए कई योजनाएं चला रहे है। आप सभी को उन योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन मे निरंतर प्रगति करें। उन्होंने बच्चों को कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने के साथ ही अपने माता – पिता व गुरुजनों का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुजीत मौर्या जी को अंग वस्त्रम व स्मृति चिन्ह संस्था के संस्थापक रमा शंकर विश्वकर्मा के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।धीरज यादव को अंगवस्त्रम आशीष कुमार द्वारा, पूर्व पत्रकार विवेक विश्वकर्मा को अंग वस्त्रम अखिल मौर्या द्वारा, शिक्षिका वंदना विश्वकर्मा को अंग वस्त्रम संस्था की सीनियर स्टूडेंट चांदनी चौहान द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपू मौर्या, अखिल मौर्य, साहिल मौर्य, आशीष कुमार , धर्मेंद्र यादव, ओम गुप्ता, हर्ष राजभर, पलक विश्वकर्मा, तेजस्विनी विश्वकर्मा का सहयोग रहा।