Connect with us

पूर्वांचल

एक युवक की गर्दन पर चाकू से हमला कर उतारा मौत के घाट

Published

on

दो युवक आए थे बाइक पर सवार होकर, घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए मौके से

भदोही। औराई थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के पास मंगलवार की रात दो युवकों ने धारदार हथियार से दूध बेचकर जीजा के साथ घर वापस जा रहे एक युवक पर हमलाकर दिया। जिसके चलते युवक की मौत हो गई। घटना के बाद जहां परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी रही। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले में चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
चकभंवरा गांव निवासी धनेश यादव (25 वर्ष) पुत्र रामधनी यादव दूध बेचने के बाद रात के समय अपने जीजा राहुल के साथ घर वापस आ रहे हैं। तभी दो युवक बाइक सामने खड़ी कर विवाद शुरू कर दिए।
इसी बीच चाकू निकालकर युवकों ने धनेश की गर्दन पर वार करना शुरू कर दिया। जीजा राहुल जोर-जोर से चिल्लाने लगे। तभी दोनों आरोपी हमलाकर फरार हो गए। वहीं धनेश लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। सूचना मिलते ही एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन, एएसपी डॉ.जयवीर सिंह सहित काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। जहां पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही थी। वहीं सीएचसी से घायल युवक को उपचार के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन कछवां रोड पहुंचे ही युवक ने दमतोड़ दिया। धनेश के मौत की खबर गांव में पहुंचते ही परिवार मे कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम छाया रहा। घटना के बाद परिजनों का तो रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
धनेश तीन भाइयों में सबसे छोटे थे। जो अपने भाइयों के साथ केरल में रहकर काम करते थे। रक्षाबंधन पर वें घर आए थे। एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर उनको आवश्यक निर्देश दिए।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page