मिर्ज़ापुर
“एक पेड़ मां के नाम-02” अभियान के तहत बहुती गांव में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण

मंत्री आशीष पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
मिर्जापुर। 2025 के “एक पेड़ मां के नाम – 02” थीम के तहत 37 करोड़ वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पटेहरा विकासखंड के ग्राम बहुती में एक बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की सचिव व नोडल अधिकारी पिंकी जोवेल, छानबे की विधायक रिंकी कोल, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन जगदीश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार और नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर अभियान की शुरुआत की।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों और विद्यालय के बच्चों को भी पौधे वितरित किए गए। इस दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने की अपील करते हुए प्रत्येक व्यक्ति से कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया।